पुलिस के सामने चलती रही लाठियां, घायल हालत में डेढ़ दर्जन लोग पहुंचे हैलट
कानपुर । ककवन थानाक्षेत्र में दो पक्षों में रास्ते में दीवार बनाने को लेकर संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से चली लाठी-डंडों में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। यह संघर्ष उस वक्त हुआ जब विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। घायल हालत में सभी को हैलट अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार ककवन थाना के नदिया धामू गांव में दबंग रामखिलावन गांव में घर के पास एक दीवार बनाना चाहता था। जिसका विरोध गांव के ही राजेश व मूलचंद करते थ।े बीती देर रात अचानक राम खिलावन ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने साथी सुनील व सनी तथा अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाकर राजेश व मूलचंद परिवार पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से वार कर मूलचंद, राजेश, राहुल, सर्वेश, रामू सहित दोनों पक्ष के लगभग 15 लोग घायल हो गए। इनमें परिवार की महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को सीएचसी ककवन भेजा गया, जहां से हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। इस मारपीट में कुछ लोगों को गम्भीर चोटें आई, वह लोग अन्य प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए चले गए। मामले में ककवन पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।