कानपुर । देश में लॉक डाउन के चलते आम जनमानस में खास तौर पर इस वक्त सबसे बड़ी समस्या आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों को लेकर आ खड़ी है। जहां दुकानदार मनमानी तरह से कालाबाजारी भी करने में जुट गए है। जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं और पुलिसकर्मी लगातार जनता को आवश्यक वस्तुओं मुहैया कराए जाने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं। इसी क्रम में उन गरीब व्यक्तियों जो आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्री लेने से उनके पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। जिसको लेकर खुद सीसामाऊ क्षेत्रधिकारी द्वारा सर्किल क्षेत्र चमनगंज बजरिया, सीसामाऊ समेत आदि क्षेत्रों में जहां पर भी गरीब व्यक्ति जिन्हें आवश्यक सामग्री या भोजन संबंधित दिक्कतें आ रही थी उन सभी को पुलिस के द्वारा आवश्यक सामग्री उनके घरों में भेजने का प्रयास किया गया। तो वहीं जनता के माध्यम से उन सभी को दाल, चावल आदि की व्यवस्था भी कराई गई । आज पूरे दिन क्षेत्र से करीब 4 कुंटल दाल और चावल का वितरण किया गया मकसद था कि किसी प्रकार का भी कोई परिवार इस महामारी के चलते भूखा ना रहे। सीसामऊ सीओ ने बताया कि इस महामारी में हम सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि जो भी दुकानदार अपनी दुकान खोल रहे हैं वह तय समय तक ही खोलें और यदि कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत आती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद पुलिस खुद ही खड़े होकर यह राशन उन सभी तक पहुंचा देगी तो वहीं उन्होंने सभी से अपील भी करते हो कहा कि राशन बांटते वक्त आप सभी लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें जिससे इस वायरस का असर आपके शरीर पर ना हो सके जब प्रशासन के दिये समय पर आवश्यक सामग्री लेने जाएं मास्क का प्रयोग जरूर करें।
पुलिस के द्वारा आवश्यक सामग्री उनके घरों में भेजने का प्रयास किया गया