पढ़ाई के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरुरी है खेलकूद


कानपुर । हंसपुरम, नौबस्ता, आवास विकास स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न खेलों में अपनी क्षमता का परिचय दिया। रविवार को प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्या तेज नारायण पाण्डेय ने किया।
प्रधानाचार्या तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि पढ़ाई के साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ख्ेल-कूद भी आवश्यक है। अपने चरित्र का विकास जहां उच्च शिक्षा से होता है वहीं हमारे शरीर का विकास खेल-कूद से होता है। बताया विद्यायल द्वारा छात्रों से लिए विभिन्न खेलों का आयोजन आज किया गया है, जिसमें 50 मीटर, 100, 200 तथा 400 मीटर रेस, रस्सी दौड, गणित दौड के साथ अन्य स्वास्थवर्द्धक खेलां में 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया और सभी बच्चों ने अपनी शारीरिक क्षमता का अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र आर्यन गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि हम बच्चों की शिक्षा के साथ यदि उनका मानसिक और शारीरिक विकास भी करते है तो अपने शिक्षक धर्म को पूर्णतया निभाने का काम करते है और प्रत्येक शिक्षक को चाहिये कि अपने शिष्य को उच्च आचरण दे, ताकि बच्चे बच्चों में अच्छे संस्कार स्थापति हो जो देश के विकास में सहायक हो सके। प्रतियोगिताओं के उपरान्त प्रधानाचार्य द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण तथा उत्साहवर्द्धन किया गया। इस दौरान शिक्षकों में अध्यापिका ललिता पांडेय, आकाश कुमार पांडेय, सुमित यादव, अभिषेक दीक्षित सहित छात्रों के अभिभावकगण उपस्थित रहें।