पांच माह का वेतन न मिलने से हैलट अस्पताल में स्टाफ नर्सों ने किया प्रदर्शन

  • एमएस का घेराव कर कर्मियों ने मांगा बकाया वेतन



 

कानपुर । पांच माह से वेतन न मिलने के कारण हैलट अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सों ने सोमवार को कैंटीन के बाहर जमावड़ा लगा। हर्ष कंपनी के विभिन्न पदों पर लगभग 250 स्टाफ नर्स व कर्मचारियों ने अस्पताल में प्रदर्शन किया और सीएमएस का घेराव किया। कर्मियों ने अपना पांच माह का वेतन मांगते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा।
फिलहाल बजट ना आने के कारण समस्या का निवारण फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है। त्यौहार भी वेतन ना मिलने के कारण सभी के चेहरे पर साफ-साफ निराशा साफ झलक रही है। एक अन्य कंपनी सिल्वर टच ने भी नवंबर से कर्मचारियों को नहीं दिया। पांच माह से जूनियर डॉक्टरों को भी वेतन नहीं मिला, जिसके चलते सीएमएस ने पहले की तरह तीन दिनों का आश्वासन दिया था। अब कर्मचारियों ने बिना वेतन के काम करने से साफ इनकार कर दिया। सभी कर्मियों के आगे कई समस्या है, किसी के बच्चे की स्कूल की फीस तो किसी के मकान का किराया देना है। जबकि किसी को राशन के लाले पड़े हुए हैं, जिसको लेकर सभी कर्मचारियों ने सीएमएस का घेराव किया।