कानपुर । कोरोना वायरस को लेकर जो भी शासनादेश है, वह जारी रहेगा। खानपान सामग्री बिकती रहेगी। लेकिन पान, मसाला पूरी तरह बैन है। जो कोई दुकानदार बेचते पाया जायेगा उस पर सख्त कारवाई की जायेगी। इसके साथ जनता कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जायेगा। जो भी दुकानदार है उनकी लिस्ट बनाई जायेगी की वह छेत्रिय लोगो को खानपान सामग्री उपलब्ध करा सकेंगे कि नही। यदी नही तो उनकी दुकाने नही खुलेंगे। खानपान सामग्री बेचने का जो समय निर्धारित किया गया है उसी समय पर मिलेगा। शाम को 6 से 9 और सुबह 6 से 11 दुकाने खुलेंगे और उसके बाद सभी अपने घर पर रहेंगे। अनावश्यक बाहर निकलने पर कड़ी कारवाई की जायेगी। स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेगी। दवाओं की कमी नही होने का दावा सीएमओ ने किया है। डीएम ने बताया कि जो दुकानदार खानपान सामग्री में ओवर रेट वसूल रहे है, उनपर कानूनी कारवाई की जायेगी। जो दुकानदार अधिक रुपये वसूल रहा है कि उसकी शिकायत तत्काल करे, कड़ी कारवाई की जायेगी।