कानपुर,आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में ग़रीब नवाज़ हफ्ता का 10 वाँ प्रोग्राम जश्ने ग़रीब नवाज़ बमुकाम ग़रीब नवाज़ गेस्ट हॉउस बांसमंडी में हाफिज अब्दुर्रहीम बहराईची नाजिम ए आला मदरसा रज्ज़किया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जलसे को खुसूसी ख़िताब करते हुए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मो.हाशिम अशरफ़ी इमाम ईद गाह गदीयाना ने दिल्ली के तमाम लोगों से अमन की अपील करते हुए कहा इस्लाम ने पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करने का सन्देश दिया है कुरान में है पड़ोसियों से अच्छा सुलूक करो और पैगम्बरे इस्लाम ने कहा कि अगर तुम्हारा पडोसी भूका है और तुम्हें नींद आ जाये तो तुम हम में से नहीं मौला अली ने कहा पड़ोसियों की इज्ज़त करो उनके माल,इज्ज़त की हिफाज़त करो और उस की मदद करो अशरफी ने कहा कि हम लोग एक दुसरे के साथ मुहब्बत से रहें नेताओं के भड़काऊ भाषण में आकर आपसी भाईचारा ख़राब न करें और हिंसा न करे हिंसा से हमारी मांग कमज़ोर होती है हिंसा किसी समस्या का हल नहीं बल्कि हिंसा खुद एक बड़ी समस्या है श्री अशरफ़ी ने कहा ग़रीब नवाज़ ने पूरी ज़िन्दगी अमन व शांति व भाई चारे की शिक्षा दी ।आप ने बिना किसी भेदभाव के हर एक की मदद की । दुखी दिलों के लिए मरहम का काम किया । और अपने मुरीदों और खलीफ़ा के ज़रिये पूरे भारत में इस मुहब्बत के पैग़ाम को फैला दिया आज आप को पर्दा किये 808 साल गुजरने के बाद भी आप का आस्ताना बिना किसी भेदभाव के हिन्दू ,मुस्लिम,सिख,इसाई हर एक की आस्था का केंद्र है पूरे भारत समेत पडोसी देशों के लोग भी भारी तादाद में आते । देश में अमन व शांति और भाईचारे के लिये और नफरत,ज़ुल्म व सितम और दहशत गर्दी के खात्मे के लिए ग़रीब नवाज़ की सूफियाना तालीमात को आम करने की ज़रुरत है।मौलाना महताब आलम मिस्बाही शहरी सदर काउन्सिल व् मौलाना साकिब अदीब साहब ने भी विचार व्यक्त किये ।इस से पूर्व जश्न का आरंभ कुरान ए पाक से हाफिज मो.असद ने किया और हाफिज नियाज़,मौलाना अख्तर,मजूर कानपुरी,ज़हीर कानपुरी,शादाब,हाफिज सक़लैन ने नात व मंक़बत के नजराने पेश किये ।संचालन शब्बीर कानपूरी ने किया । सलातो सलाम के बाद मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआ पर जलसा ख़त्म हुआ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शाह आज़म बरकाती, मौलाना फ़िरोज़ आलम,कारीशमसुद्दीन,हैफिज़ शौकत,मौलाना फुजैल,हाफिज गुलाम जीलानी, हाफिज शाहनवाज़, हाफिज नवेद, मुनीरुल्कादरी, हाजी अतीक,हाजी आसिफ,रईस,क़ाज़ी अजीज़ुल्लाह,हाजी ताहा,हाजी महमूद, मास्टर इरफ़ान, हाजी तौसीफ आदि भरी तादाद में लोग उपथित थे।
इसी के साथ आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में ग़रीब नवाज़ हफ्ता का नवां जश्ने ग़रीब नवाज़ बमुकाम बरकती मस्जिद रेल बाज़ार में आयोजित हुआ जिसमें मौलाना मो.हाशिम अशरफी राष्ट्रिय अध्यक्ष कौंसिल ने खुसूसी खिताब में कहा ख्वाजा गरीबा नवाज़ ने सादा ज़िन्दगी गुज़ार कर लोगों को सादगी की तालीम दी है । मौलाना अब्दुर्रहीम ने भी विचार रखे ।और हाफिज़ मो जावेद ने उलमा ए किराम का हार व फूल से शानदार इस्तिक्बाल किया।जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक से कारी मो.अहमद अशरफी ने किया।