निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना परिसर की हर व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश




कानपुर । थानों की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को डीआईजी अनंत देव तिवारी शहर के नवाबगंज थाने निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना परिसर की हर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। डीआईजी अनंत देव तिवारी थाना नवाबगंज पहुंचते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। जहाँ डीआईजी ने थाने के कार्यालय का गहनता से निरीक्षण किया साथ ही परिसर की साफ-सफाई को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों को चेक किया और बैरक में शस्त्र आदि को भी चेक किया। डीआईजी ने थानेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दें मेस में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो स्वच्छता का विशेष ध्यान देना है। समय-समय पर शस्त्रों को चेक किया जाता रहे। थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुना जाए और कोशिश यह हो कि फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कर दिया जाए।