फतेहपुर। नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी युवा स्वच्छता महा अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत खजुहा विकास खण्ड के ग्राम बेंहटा में सफाई कार्यक्रम एवं घर-घर सम्पर्क का आयोजन किया गया। लोगों से स्वच्छता व सड़क पर कूड़ा न फेंकने की अपील की गयी।
जिला समन्वयक संदीप मिश्रा ने लोगों को सफाई के महत्व के बारे में बताया और साथ ही बेंहटा ग्राम के तालाब की सफाई एवं मरम्मत केन्द्र द्वारा करायी गयी। नेहरू युवा केन्द्र एवं शहीद जय प्रकाश द्विवेदी के परिवारीजनों के अथक प्रयास से शहीद स्मारक का जीर्णोद्धार कराया गया। मुख्य अतिथि बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल ने कार्यों की सराहना करते हुए लोगों को अपना वातावरण एवं तन-मन को स्वच्छ रखने व मेहनत लगन के साथ श्रमदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर शहीद जय प्रकाश द्विवेदी के पिता विष्णुदत्त द्विवेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, जिलाध्यक्ष रवीन्द्र पाल सिंह, अपर्णा पाण्डेय, नेहरू युवा केन्द्र से लेखाकार सुशील कुमार बाजपेयी, स्वयंसेवक ज्ञान प्रकाश, संदीप, शिवम आदि मौजूद रहे।