नत्थूलाल के सिद्धांतों पर लड़ेगे  अधिवक्ता कल्याण की लड़ाई 

 

कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा  प्रख्यात समाजसेवी ,वरिष्ठ अधिवक्ता ,पूर्व उपाध्यक्ष दि लायर्स एसोसिएशन और बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति सहित जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे स्व0नत्थूलाल सचान जी का जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन गेट पर मनाया गया।  

समारोह में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहाऔर सचान अद्भुत प्रतिभा के धनी थे उनका अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षअविस्मरणीय है।अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि सचान के नेतृत्व में चले संघर्ष का परिणाम है कि बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में जोड़े जाने की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी की है।कार्यक्रम संयोजक पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नत्थू लाल सचान के संघर्ष से ही अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ₹500000 हुई थी बिल्हौर घाटमपुर तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार के सफल संघर्ष में सचान जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है 

उनके दिखाए रास्ते पर पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याण निधि 1 लाख करवाने और अधिवक्ता पेंशन योजना सहित युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।अंत में सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।प्रमुख रूप से एस0के0सचान, अजीत शुक्ला पूर्व अध्यक्ष बार एसो0,राम जी दुबे,राकेश तिवारी, नरेश चंद्र त्रिपाठी, तीनों पूर्व महामंत्री,के0 के0शुक्ला,मो0 कादिर खा,रअश्वनी आनंद, मो० वसीम0विनय मिश्रा, श्याम चंदेल, सियाराम पाल, प्रदीप शुक्ला, अनूप शुक्ला,फिरोज आलम ,अजय द्विवेदी, अनिल बाबू,यशू शुक्ला,शाहिद जमाल, के०के० यादव आदि रहे।