नारी शक्ति सम्मान से महिला दिवस पर किया उज़्मा इकबाल सोलंकी को सम्मानित



आज दिनाक 8 मार्च जो कि पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है।ह्यूमन काइंड वेलफेयर ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी कानपुर स्थित जूही टायर मंडी अकादमी एवं बेकनगंज अकादमी में इस कार्यक्रम को हर्ष- उल्लास से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवीका उज़्मा इकबाल सोलंकी को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया। उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं पुरुष प्रधान समाज में महिलाएं पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है और नारी ने सिद्ध कर दिया है। नारी शक्ति का अवतार है। शक्ति का रूप है। कार्यक्रम के अंतर्गत अकादमी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं-बहनों-दादियों जो कि  सर्दी गर्मी बरसात मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन भी करती है और साथी ही अपने बच्चों को शिक्षा भी दिला रही हैं। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन महिलाओं सम्मानित किया गया।कार्येक्रम की अध्यक्षता अलवीना खान एवं संयोजन डॉ ज़ीशान अंसारी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी उज़्मा सोलंकी ,समाजसेवी साक्षी विद्यार्थी,नेशनल बॉक्सिंग चैंपियन शैला खान एवं विशेष अतिथि के रूप समाजसेवी तान्या त्रिपाठी, समाजसेवी चरनजीत कौर उपस्थित रहीं। सभी आमंत्रित अथितियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विशेष रूप से संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन,अबू सुफ़ियान बुखारी, फ़ैज़ बेग, मो.शकील, डॉ वक़ार उल इस्लाम, मो.फैज़ान, मो.वसीम सिद्दीकी, अरबाज़,शकील अहमद, राशिद,महबूब अंसारी, सय्यद अबरार अली,एड़.शाहरुख खान,अयाज़ क़ाज़ी, हबीब खान,आदि उपस्थित रहे।