मुठभेड़ कर महिला समेत अन्तरराज्यीय बावरिया गिरोह पांच शातिर गिरफ्तार

कानपुर । जिले में काफी समय से चोरी व लूट की वारदातें अंजाम दे रहे बावरिया गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरोह में शामिल महिला को भी पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात के जेवरात सहित अन्य माल बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने गुरुवार को बताया कि महाराजपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी व एसओजी प्रभारी दिनेश कुमार यादव को सूचना मिली कि इलाके में बावरिया गिरोह के लोग किसी वारदात के इरादे से आ रहे हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीमें इलाके में सक्रिय हो गई और वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गई। इस बीच थाना पुलिस व एसओजी की टीमों ने घेराबंदी करते हुए दो मोटर साइकिलों पर छह लोगों को आता देखा। पुलिस को देख दोनों मोटर साइकिल लेकर भागने लगे। पीछा करते हुए खजुरिहा गांव के पास दोनों मोटर साइकिलों पर सवार लोगों को घेर लिया गया। इस बीच एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्यवाही के दौरान सभी को पकड़ लिया गया। पकड़े गए बदमाशों में पांच हार्डकोर बावरिया गिरोह के सदस्यों के साथ महिला भी शामिल हैं।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गौदमबुद्ध नगर के झौलस निवासी महिला मुकेश, जारचा निवासी बिट्टू, गाजियाबाद के धौलाना निवासी दिनेश, संभल के बनियाठेर निवासी जाहिद, गाजियाबाद के मंसूरी निवासी दिनेश हैं। इनके कब्जे से कानपुर में बीते दिनों ज्वैलर्स दुकान से चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने सचेंडी के किसान नगर व चकरपुर मंडी के पास भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं और गिरफ्तार महिला के पति की मौत के बाद बावरिया गिरोह में शामिल होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। रात में महिला के साथ होने से इन लोगों पर कोई शक भी नहीं करता था। सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।