मुनाफाखोरों ने प्रवर्तन टीम को खदेड़ा, की अभद्रता

- भागकर थाने पहुंची टीम, दी आरोपियों के खिलाफ तहरीर

कानपुर । शहर में इन दिनों लॉकडाउन घोषित है और इसका खूब फायदा मुनाफाखोर उठा रहे हैं। दूसरी तरफ प्रशासन की पूरी कोशिश है कि आम जनमानस को पुराने दामों पर ही खाद्य सामग्री मिले, पर मुनाफाखोर मानने को तैयार नहीं है और ऊंचे दामों पर जनता को खाद्य सामग्री मिल रही है। शुक्रवार को खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीम को सूचना मिली कि कलक्टरगंज में मुनाफाखोर जमाखोरी कर रहे हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची तो मुनाफाखोरों ने खदेड़ दिया और उनके साथ अभद्रता के साथ धक्कामुक्की की। टीम किसी तरह से थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

कानपुर में चार दिन से जारी लॉकडाउन के बीच इस बात की पूरी कवायद की जा रही है कि खाद्य सामग्रियों के दाम न बढ़ें लेकिन मुनाफाखोरों का यह रास नहीं आ रहा है। ऐसे जमाखोरों के खिलाफ शासन ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि कलक्टरगंज गल्ला मंडी में खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी की सूचना पर यहां क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला सिंह की अगुवाई में खाद्य विभाग की टीम पहुंची। गल्ला मंडी पहुंचते ही टीम में शामिल अफसरों ने व्यापारियों ने पर्चा मांगा। प्रवर्तन विंग की प्रभारी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी माला सिंह ने बताया कि चीनी की कालाबाजारी की सूचना पर वह लोग गए थे। व्यापारियों ने जब पर्चा मांगा, तो वह दिखा नहीं पाए। इस पर उन्हें हिदायत दी गई कि तय मूल्य से ज्यादा पर कोई सामान नहीं बेचा जाएगा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की इस बात पर यहां पर जमा व्यापारी भड़क गए। अफसरों ने आरोप लगाया कि व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और कहा कि वह कोई सामान नहीं बेचेंगे। विवाद करते हुए उन्होंने टीम के अफसरों के साथ धक्कामुक्की, गाली गलौच और अभद्रता की। टीम के एक अफसर का मोबाइल भी छीन लिया। जिस समय व्यापारियों ने यह अभद्रता की, उस समय कलक्टरगंज पुलिस के दो सिपाही भी मौजूद थे, उन्होंने किसी तरह से बीच बचाव किया।

प्रवर्तन टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
इसके बाद टीम में शामिल अफसर भागकर कलक्टरगंज थाना पहुंचे और यहां पर अपने साथ हुई अभद्रता की जानकारी दी। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ यहां पर तहरीर भी दी है। क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव ने बताया कि टीम के अधिकारियों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, पूरे मामले की जांच की जा रही है और उस दौरान मौजूद सिपाहियों के बयान लिये जा रहे है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी और लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को पुराने दामों पर ही खाद्य सामग्री मिलेगी।