मुनाफाखोरों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, तीन दुकानदारों पर दर्ज हुआ मुकदमा

- चकेरी थाना में भी दो मुनाफाखोरों के खिलाफ दी गयी तहरीर

कानपुर । शहर में लॉकडाउन के दौरान जहां पुलिस बेवजह घूमने वालों पर कड़ाई से पेश आ रही है तो वहीं अब मुनाफाखोरों पर भी सख्त हो गयी है। कल्याणपुर पुलिस ने मुनाफाखोरी पर तीन दुकानों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह चकेरी थाना में भी दो मुनाफाखोरों के खिलाफ तहरीर मिली है।

गौरतलब हो कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री की किल्लत न हो, इसको लेकर शासन किसी को भी मुनाफाखोरी न करने को लेकर ताकीद कर चुका है लेकिन लोग सुधरने को तैयार नहीं है। यही नहीं प्रशासन ने भी खाद्य विभाग की टीम को उतार दिया है और बराबर निगरानी की जा रही है। इसके बावजूद इस दौरान लोगों को महंगे दामों पर खाद्य सामग्री खरीदना पड़ रहा है। कल्याणपुर पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन की इस अवधि में इस बात की सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में खाद्य सामग्री के तय से ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। इस सूचना के बाद एक्शन में आयी पुलिस ने जब इन तीनों दुकानों में छापा मारा, तो हकीकत सामने आयी। इसके बाद कल्याणपुर थाना में बंबा रोड के सुभाष जनरल स्टोर, राधापुरम गूबा गार्डेन के संजय जनरल स्टोर और रावतपुर गांव के प्रताप ट्रेडर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

दो दुकानों पर मारा गया छापा
वहीं, मुनाफाखोरी की सूचना पर लालबंगला की दो दुकानों पर भी छापा मारा गया। एसीएम द्वितीय ने बताया कि वहां पर मुनाफाखोरी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद विशंभर नाथ मार्केट में दो दुकानों में छापा मारा गया था। बताया जा रहा है कि टीम को देखते हुए दुकानदार ने शटर बंद कर दिया और खुद को अंदर बंद कर लिया। इसके बाद दुकान खुलवाकर जांच की गई तो मामला सही पाया गया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि दोनों दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए चकेरी थाना में तहरीर दी गई है।

सक्रिय हुई खाद्य विभाग की टीम
अभिहित अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी है कि किसी भी सामान की बिक्री प्रिंट दाम से अधिक न करें। इसके बावजूद ऐसी तमाम शिकायतें मिल रही हैं कि खाद्य सामग्री महंगे दामों पर मिल रही है। जिस पर पांच टीमों का गठन किया गया है और टीमें छापेमारी करना शुरु कर दिया है।