मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 1100 जोड़े थामेंगे एक दूसरे का हांथ, तैयारियां पूरी

कानपुर । जनपद में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ग्यारह सौ बालिकाओं का विवाह होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, लेकिन मौसम को देखते हुए अधिकारियों को गुलाबी ठंढक में भी पसीना छूट रहे हैं। शुक्रवार को मंडलायुक्त से लेकर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिये।

शनिवार को शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम होने जा रहा है। शुक्रवार को मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े, जिलाधिकारी डा. ब्रह्म देव राम तिवारी व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किये। मण्डलायुक्त ने कहा कि यहां पर 1100 बालिकाओं का विवाह  होना है और इस बड़े आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां पूर कर ली जायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मौसम बदल रहा है और ऐसे में वाटर प्रूफ पण्डाल की भी व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये। बारातियों को जो भोजन दिया जाना है वह गुणवत्तापूर्ण हो, खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो। इसके साथ ही  पेयजल व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में कराने के निर्देश दिये। पण्डाल के बाहर पानी के टैंकर लगाये जायें व पण्डाल में पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर के साथ विभिन्न जगह पंडाल के चारों तरफ भी पेयजल व्यवस्था की जाए। संपूर्ण स्थल में डस्टबिन रखना सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण कार्यक्रम स्थल में सफाई कर्मचारियों के गैंग उपस्थित रहे। यातायात व्यवस्था सुगम रहे, इसके लिए एसपी ट्रैफिक पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस लगाते हुए व्यवस्था को सुगम कराये। पण्डाल में पर्याप्त मात्रा में महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा सामूहिक विवाह समारोह पंडाल में बनाए गए 36 ब्लाकों में पुलिस के अधिकारियों व मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जाये तथा एनसीसी, स्काउट तथा  सिविल डिफेंस की भी ड्यूटी लगायी जाये। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल में अलग-अलग  बड़े बडे़ फ्लेक्स लगाये जाये ताकि लोगां को असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।