मियाँगंज और औरास में निष्ठा का समापन, प्रमाण पत्र सौंपे गए 



 

प्रशिक्षित शिक्षकों का दायित्व है कि वह निष्ठा को कार्य क्षेत्र में निष्ठा से लागू करें - दिनेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी मियाँगंज, औरास 

 

उन्नाव । निष्ठा प्रशिक्षण मियाँ गंज और औरास के समापन  पर खंड शिक्षा अधिकारी  दिनेश सिंह  ने   कहा कि बीते पांच दिनों के दौरान एस आर पी और के आर पी ट्रेनरो के माध्यम से सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति, समावेशी शिक्षा, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक मूल्यों के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी विभिन्न मॉड्यूलों के जरिए दी जा चुकी है। अब प्रशिक्षित शिक्षकों का दायित्व है कि वे निष्ठा से अपने कार्य क्षेत्र में लागू करें। साथ ही प्रेरणा मिशन व कायाकल्प  आदि शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाएं अपने स्तर से प्रयास कर विद्यालयों में शिक्षा का नया आयाम प्रस्तुत करें।

  खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह ने  प्रशिक्षणार्थियों को निष्ठा प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समापन पर एसआरपी  तथा केआरपी मियाँगंज औरास मौजूद रहे ।

गौरतलब है कि निष्ठा प्रशिक्षण के  आखिरी दिन मियाँगंज में डायट टीम ने औचक निरीक्षण किया जहाँ सभी शिक्षक मौजूद पाए गए । इस दौरान मुख्य रूप से के आर पी नैमिष कुमार, घनश्याम यादव, मनीष कुमार, शिवमंगलसिंह, अभिनव वर्मा, एस आर पी अमित वर्मा की डायट टीम ने प्रशंसा भी की ।

वहीं औरास में आत्म प्रकाश पाण्डेय, छत्रपाल,विनोद पाल,संजय कुमार, ओमप्रकाश शर्मा आदि रहे ।