मेजर सलमान बस अड्डे पर करीब दो सौ  लोगो का हुजूम जमा


कानपुर । वैश्वविक महामारी के चलते पूरे देश मे लाकडाउन कर दिया गया है । सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो जंहा है वंही पर रहे,लेकिन मजदूरी करके अपना पेट भरने वाले लोगो के सामने समस्या खड़ी हो गयी है । ऐसे में यह लोग अपने घरों को वापस जाना चाहते है,लेकिन ट्रांसपोर्ट सेवा बंद होने के कारण सभी लोग फंसे हुए है । शनिवार को कानपुर के मेजर सलमान बस अड्डे पर करीब दो सौ से ज्यादा लोगो का हुजूम जमा हो गया । पुलिस को जब जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर सबको सोशल डिस्टेंस में बैठाकर उनको खाना उपलब्ध करवाया । अलीगढ़ से अपने 21 साथियों के साथ कानपुर पहुंचे मेघनाथ साहनी ने बताया कि सभी लोग एक प्लांट में काम करते थे । लाकडाउन होने के बाद प्लांट बंद कर दिया गया जिससे सभी लोग अलीगढ़ से पैदल चलकर कानपुर पहुंचे है । मेघनाथ और उनके साथियों को देवरिया जाना है,लेकिन उनके पास पैसे तक नही है । ऐसे में पुलिस ने उनको भोजन उपलब्ध करवाने के साथ उनको घर भेजने की व्यवस्था कर रही है ।