मेडिकल कालेज में कर्मचारियों ने किया घोर लापरवाही, जलायी गयीं दवाइयां




कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित हैलट अस्पताल के खेल निराले है। मरीजों को दी जाने वाली लाखों रूपये की दवा को आग के हवाले कर दिया गया। मामले में अस्पताल प्रशासन जानकारी से इंकार कर रहा है।
सूबे की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चाहे जितना जागरुक हो जाये, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों के लचर रवैये के चलते स्वास्थ्य सुविधायें बेकार होती जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण शहर के हैलट अस्पताल में देखने को मिला। गुरुवार देर रात अज्ञात कर्मचारियों ने अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पीछे लाखों रुपये की दवाओं को आग के हवाले कर दिया। शुक्रवार सुबह दवाओं में लगी आग की खबर अस्पताल प्रशासन को मिली तो हड़कम्प मच गया। हैलट प्रशासन मामले की जानकारी से इंकार कर रहा है।
दवा की कमी से दम तोड़ रहे मरीज - दवाओं की कमी से जहां मरीज दम तोड़ रहे है तो वहीं अस्पताल में लाखों रुपये की दवाओं को आग के हवाले किया जा रहा है। एक मरीज ने बताया कि मेडिकल स्टोर वालों की डाक्टरों से सेटिंग रहती है। ऐसे में हैलट के डाक्टर महंगी दवायें बाहर की लिखते है इससे मेडिकल स्टोर वालों को फायदा रहता है तो वहीं मरीजों का जेब खाली हो जाता है।
क्या कहते है जिम्मेदार -मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या डा. आरती लाल चंदानी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। इस प्रकरण की वे स्वयं जांच कर रही हैं और दोषी कर्मचारी को किसी भी दशा में बख्सा नहीं जायेगा।