मौसम की मार से शादी के आठ दिन बाद नवविवाहिता का छिना सुहाग

- दीवार गिरने से मलबे में दबे तीन दोस्त, एक की मौत व दो घायल

कानपुर । पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ है और इन दिनों बराबर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिल्हौर के एक गांव में दीवार गिर गयी, जिससे तीन दोस्त मलबे में दब गये। हादसे की जानकारी पर ग्रामीणों ने मलबे से युवकों को निकाला और अस्पताल में इलाज के लिए ले गये, जहां पर डाक्टरों ने अंकित नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया। अंकित की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी और सुहाग छिनने पर नवविवाहिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
बिल्हौर तहसील क्षेत्र के डोरवा जमौली गांव में शुक्रवार को देर शाम हवा के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि हुई। इस दौरान मायके जा रही पत्नी प्रज्ञा पाल को गांव के बाहर छोड़कर आ रहे अंकित (22) अपने दोस्त पंकज, नीलेश उर्फ छोटू गांव के किनारे बने सुरेश पाल के मकान में ओला से बचने के लिए घुस गये। इसी बीच बारिश के चलते सुरेश की कच्ची दीवार गिर गयी और तीनों दोस्त मलबे में दब गये। हादसे में चीख पुकार सुन भागे ग्रामीणों ने मलबा हटाते हुए तीनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए बिल्हौर के सीएसची में भर्ती कराया। अंकित की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया और इलाज के दौरान शनिवार भोर पहर उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर उपजिलाधिकारी बिल्हौर सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके साथ ही आर्थिक सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया। चौकी इंचार्ज अजय यादव ने बताया कि हादसे की जानकारी आलाधिकारियों को दे दी गयी है। उप जिलाधिकारी खुद मौके पर आये थे और लेखपाल के माध्यम से जांच रिपोर्ट तैयार कराएंगे इसके बाद परिजनों को मुआवजा मिलेगा। बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और लोगों से अपील की गयी है कि इस मौसम में सावधानी बरतें। क्षेत्रीय विधायक भगवती सागर ने कहा कि एसडीएम से जांच रिपोर्ट तैयार कराकर जल्द से जल्द शासन से परिजनों को आर्थिक सहायता दिलायी जाएगी।

आठ दिन में छिना नवविवाहिता का सुहाग - अंकित के पिता शिवकुमार ने शनिवार को बताया कि 26 फरवरी को उसकी शादी कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद के कजहरी गांव निवासी प्रज्ञा पाल से हुई थी। शादी के बाद शुक्रवार को बहू अपने मायके जा रही थी तो उसको गांव के बाहर तक छोड़ने के लिए बेटे को भेजा था। बेटे की मौत से बहू का सुहाग छिन गया और वह रो-रो कर बेसुध हो रही है। वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर पूरे गांव में मायूसी छायी हुई है और परिजनों को लोग ढाढस बंधा रहे हैं। अंकित अपने पिता का इकलौता बेटा था और परिवार में मां शीला, बहन सुनीता और नीलम है।