कानपुर,कोरोना बीमारी से देश ही नहीं पूरा विश्व में भय व्याप्त है जिसको लेकर देश विदेश की सरकारें एकजुट होकर इस बीमारी से लड़ने के लिए तमाम तैयारी कर रही है कोरोना से लड़ाई में कुछ जगहों पर सफलता भी प्राप्त हुई। इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक हरीश चंद्र दीक्षित ने कहा कि मनुष्य जाति का दुश्मन कोरोना मनुष्य जाति के प्राणों का प्यासा है,उन्होंने कहा विश्व के बड़े-बड़े विकसित देशों की लापरवाही के कारण कोरोना 200 देशों में फैल गया।वायरस रूपी इस घातक बीमारी का कोई अनुमान नहीं था,इसीलिए किसी देश ने इस बीमारी की वैक्सीन बनाने की कोई योजना नही बनाई, जिसके कारण कोरोना वायरस फैलता चला गया।भारतवर्ष के लोग अपनी प्रतिभा के अनुसार अपनी सेवा का योगदान कर रहे हैं,परंतु इस भयावह स्थिति में भारत सरकार देश वासियों को भारत में लाई पर उनका परीक्षण नहीं कराया,जिस कारण से धीरे धीरे बीमारी फैल गई,उन्होंने कहा कोरोना महामारी एक छूत की बीमारी है जिसमें केवल दूरी बनाए रखना ही इस बीमारी से बचने एक मात्र उपाय है,भारत के प्रधानमंत्री ने समय रखते लाक डाउन किया जिसका असर दिखने लगा लाक डाउन यदि ना किया होता तो आज यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाता,जिससे हजारों लोग इसके शिकार हो जाते,लॉक डाउन के लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अपील की शिक्षक समाज छात्र व उनके अभिभावक उनसे जुड़े देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस पर अमल करें ताकि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी निष्प्रभावी हो देश में अमन चैन कायम रहे।
मनुष्य जाति का प्यासा है कोरोना : हरीश चंद्र दीक्षित