मंत्री के गलत बयान पर जीव आश्रम परिवार ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन 




उन्नाव । प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा दिये गए बयान कि प्रदेश में एक भी छुट्टा जानवर नहीं है की निंदा करते हुए आज हनुमन्त जीव आश्रय परिवार द्वारा प्रस्तावित सात दिवसीय धरना एक दिवसीय कर के समाप्त कर दिया गया। परिवार के अखिलेश अवस्थी ने बताया कि इसके पीछे जिलाधिकारी रवींद्र कुमार जी से हुई सार्थक वार्ता रही।

उंन्होने कहा सप्ताह भर में स्थितिययों में परिवर्तन दिखने लगेगा। उनकी बात को जीवाश्रय परिवार ने महत्व देते हुए निर्णय लिया कि मंत्री जी के झूठे बयान को वापस लेने तथा गोवंश और किसानों की स्थितियों में अपेक्षित सुधार की हमारी मांग की अनदेखी प्रतीत हुई तो जीवाश्रय परिवार सैकड़ों किसानों और नागरिकों के साथ लखनऊ तक की पदयात्रा करेगा। लेकिन इससे पहले हम आज दिए गए अपने मांग पत्र पर कार्यवाही की अपेक्षा करते हुए प्रतीक्षा करेंगे। 

 

आज के धरने में जीतेन्द्र द्विवेदी,नवीन बाजपेई, नीरज शर्मा,बृजेश शुक्ल,राजू सेंगर,परीक्षित अवस्थी,संजय फौजी,निम्मी अरोरा, अतुल सिंह,कमलेश दीक्षित,अजित पाल सिंह,उत्तम मिश्र,राकेश दीक्षित,टोनी अवस्थी,गीता मिश्रा,अजय शुक्ला, अमित शुक्ला, अंकुर चौहान, शैलेन्द्र पांडेय,रामबोध शुक्ल,अनुराग राठौर,रामजी गुप्ता,हिमांशु, मनीष पांडेय, हरीश,निशांत,वसीक,बेचेलाल,गोलू,रामबाबू, आदि जीवाश्रय परिवार के सैकड़ो लोग धरने में मौजूद रहे।