समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ लॉक डाउन का फीडबैक लेने के लिए और उनके आगे के सुझाव लेने के लिए मंडलायुक्त व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी के साथ बैठक की गई। जहां पर सुझावों के साथ दिशा निर्देश दिए मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे ने बताया कि नागरिकों को जिस तरीके से लॉक डाउन में असुविधा हो रही है वह न्यूनतम हो जिसके लिए रणनीति तैयार की गई है। जिसमें निर्देशित किया गया है कि राशन ,पानी ,चिकित्सीय सुविधा समुचित रूप से उपलब्ध हो सके जिसके लिए उनके सुझाव जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए हैं हमारी पूरी व्यवस्था ठीक ढंग से चल रही है लेकिन उनके सुझावों के बाद इसे और बेहतर किया जाएगा ।इस बैठक में जिला प्रशासन के द्वारा 72 घंटे में लॉक डाउन के पीरियड में क्या क्या हुआ है जिसकी फीडबैक रिपोर्ट दी गई इसके साथ-साथ अगले 72 घंटे में अन्य जनपदों और राज्यों से लोग आ रहे हैं उनकी मेडिकल स्कैनिंग कराते हुए उन्हें उनके गंतव्य तक किस तरीके से पहुंचाया जा सकता है जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई । वहां के प्रशासन के साथ कैसा समन्वय हमारा रहेगा जिसको लेकर विचार-विमर्श हुआ ।जो श्रमिक ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे वहां के ग्राम पंचायत, प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी ,सचिव ,सफाई कर्मी और चौकीदार इनके साथ समन्वय करके इन श्रमिकों को किस तरीके से पहुंचाना है इस बारे में भी दिशा निर्देश दिए गए हैं खासतौर पर जिन आवश्यक वस्तुओं की सबसे ज्यादा किल्लत है आटा इसके लिए और बेहतर क्या आगे रणनीति तैयार की जा सकती जिसको लेकर भी सुझाव दिए गए। चिकित्सा सुविधा टेलीमेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर के सहयोग से किस प्रकार से इसे बेहतर बनाया जा सकता है जिस पर भी विचार मंथन हुआ। साथ ही शहर को सैनिटाइज करने के लिए और इसे बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाया जा सकता है जिसको लेकर नगर आयुक्त को भी निर्देशित किया गया इन सभी सुझावों को सुनने के बाद हम सभी कार्य करने जा रहे हैं जो अभी तक बेहतर कार्य कर रही हैं और आगे भी पारदर्शिता पूर्ण बेहतर कार्य किया जाएग।
मंडलायुक्त व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी के साथ बैठक की