महिलाओं की सराहना करने के साथ सी ए ए पर लगे मुकदमें भी वापस लें मुख्यमंत्री:हाफिज़ फ़ैसल जाफ़री

कानपुर:नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के खिलाफ पूरे मुल्क की महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी महिलाओं ने धरना बंद कर दिया है जिसका   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के इस फैसले की सराहना की है मुख्यमंत्री द्वारा की गई सराहना पर तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के अध्यक्ष हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने खुशी का इज़हार करते हुए मुख्यमंत्री से अपील की है सीएए के खिलाफ प्रदेश भर मे महिलाओं सहित हज़ारो की संख्या मे लोगो पर लगे मुक़दमे वापसी कर दें तो और अच्छी बात होगी और कोरोना जैसी बीमारी को भगाने के लिए और सहयोग मिलेगा क्यों कि बीमारी से तो अधिकतर लोग पहले से ही परेशान हैं और कोरोना जैसी बीमारी से लोगो मे और ज़्यादा टेंशन बढ़ गई ऐसे मे बेहतर यह होगा कि अगर प्रदेश स्तर से सीएए पर लगे हज़ीरों लोगो पर से  मुकदमात वापस हो जाऐंगे तो यह और अच्छा क़दम होगा और लोगो मे और खुशी होगी और जो लोग कोरोना से लड़ने के लिए सरकार से साथ खड़े हैं उनको और ताक़त मिलेगी फर्ज़ी मकदमे हटने के बाद जिस तरह से महिलाओं ने कोरोना से जंग लड़ने के लिए धरना न करने का निर्णय लिया हाफिज़ फैसल जाफ़री के साथ तन्ज़ीम के सरपरस्त मौलाना सैयद अकमल अशरफी,मौलाना नय्यरूल क़ादरी,मौलाना ज़हूर आलम,क़ारी इम्तियाज़ अहमद,मौलाना मोहम्मद हस्सान क़ादरी,क़ारी आदिल अज़हरी,हाफिज़ फुज़ैल अहमद,हाफिज़ मोहम्मद ज़ुबैर,हयात ज़फर हाशमी,इखलाक़ अहमद डेविड,डा.ज़फर खान,अब्दुल हन्नान,असलम अंसारी,हैदर अली,कमालुद्दीन,हाजी हस्सान अज़हरी,जियाउद्दीन अज़हरी,अहमद रज़ा अज़हरी,राजा हसन अज़हरी,तन्वीर रज़ा बेग,वसीमुल्लाह रज़वी,ज़मीर खान,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद ईशान,मोहम्मद मोईन जाफ़री, ने भी मुख्यमंत्री से मुक़दमे हटाने की अपील की है!