मदरसा मुबीनुल उलूम हीरामनपुरवा मे जश्ने तकमीले क़ुरान का जलसा आयोजित
कानपुर:हीरामन का पुरवा स्थित मदरसा अहले सुन्नत मुबीनुल उलूम मे बाद नमाज़े जुमा जशने तकमीले हिफ्ज़ कुरान का जलसा हुआ और कोरोना वायरस जैसी हर बीमारी से महफूज़ रहने की दुआ की गई जिसकी सदारत मस्जिद फहीमाबाद के पेश इमाम क़ारी सैयद अब्दुल हबीब रज़वी ने की मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद उमर क़ादरी ने खिताब फरमाते हुए कहा कि जो शख्स इल्मे दीन तलाश करने के लिए रास्ता तै करे तो अल्लाह उसकी बरकत से उसपर जन्नत का रास्ता आसान कर देगा और जो इल्मे दीन के लिए सफर करता है तो उसको बहुत सवाब मिलता है जैसा कि हजरते मूसा अलैहिस्सलाम दीन की तलब मे हज़रते खिज्र अलैहिस्सलाम के पास सफर करके गए इल्म ऐेसी दौलत है जिसको कोई नही छीन सकता हज़रते मौला अली रजि अल्लाहु अन्हु फरमाते है कि अच्छे कपड़े पहनने वाला इन्सान खूबसूरत नही होता इन्सान खूबसूरत उस वक्त होता है जबकि इल्म की दौलत से अपने को सजाले मदरसा से फारिग़ होने वाले हाफिज़ अब्दुल मलिक,हाफिज़ रियाज़ अहमद,हाफिज़ आकिब रज़ा,हाफिज़ आरिश,हाफिज़ अरशद रज़ा,हाफिज़ मोहम्मद कलीम और हाफिज़ मोहम्मद शाबान की गुलपोशी की गई और खत्मे कुरान की दुआ पढ़ाई गई  मदरसा के मीडिया इंचार्ज हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मुफ्ती शब्बीर अहमद रज़वी,कारी मकसूद आलम,कारी समीउल्ला,हाफिज़ अकबर अली, सैयद फिरदौसुर्रहमान,नदीम खान,हाजी अब्दुल बाक़ी,हाजी गुलाम मोहम्मद,फिरोज़ भाई,आरिफ भाई,मुजम्मिल नसीर,सन्ना भाई आदि लोग मौजूद थे!