कानपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई आपदा में डटकर असहायों, गरीबों, मजदूरों व जरुरतमंदों की हर संभव मद्द में जुटी हुई है। सोमवार को इस कोरोना वायरस के वैश्विक संकट के चलते देश में लिए गए लॉक डाउन से पटरी से उतर चुकी रोजमर्रा की जिंदगी से जूझ रहे गरीबों को खाना का प्रबंधन किया।
महानगर छात्रा प्रमुख व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुभा सोलंकी तीसरे दिन भी ’मानवता है धर्म हमारा’ के तहत मलिन बस्तियों में गरीबों व असहायों के बीच जरौली कंजड़ बस्ती, मायापुरी बस्तियों में जाकर भोजन पैकेट का वितरण किया।
उन्होंने बस्ती वासियों से कहा कि वायरस की इस समस्या की लड़ाई हमें एक जुट होकर जीतने है। इस दौरान विशेष रुप से सोशल डिस्टेंस व बारबार हाथ धोकर मॉस्क लगाकर भीड़ में जाने से बचे। प्रशासन की ओर से लॉक डाउन में घर पर रहकर ही समय गुजारे। इस जंग को जीतकर जो देश में नई सुबह होगी वह हम महत्वपूर्ण होगी
’मानवता है धर्म हमारा’ के तहत अभाविप की छात्रा इकाई ने गरीबों को बांटा भोजन