लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर निकल रही भीड़, समझाते रहे पुलिस कर्मी


कानपुर । कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ‘जनता कर्फ्यू’ में पूरे शिद्दत से भागीदारी निभाने वाले कानपुराइट्स लॉकडाउन के पहले ही दिन गंभीर नहीं दिखे। शहर की सड़कों पर कई लोग वाहन दौड़ाते नजर आए। जिन्हें जरूरी काम नहीं था, वह भी सड़कों पर नजर आए। मालरोड समेत कई जगह पुलिस ने ऐसे लोगों को रोका तो बहानों का सिलसिला भी शुरू हुआ। उधर, साउथ सिटी में तो सबसे ज्यादा लापरवाही देखने को मिली।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू को लेकर जिस तरह से नजारा रविवार को दिखा था, उसके ठीक उलट सोमवार को शहर की सड़कों पर लोग नजर आए। लॉक डाउन जैसी स्थिति के बावजूद सुबह से ही लोग सड़कों के अलावा गलियों में चहल कदमी करते रहे। आर्यनगर, स्वरूपनगर, तिलकनगर जैसे क्षेत्रों में लोग अपने सोसाइटी के अंदर बने फ्लैट्स में रहे लेकिन सड़कों पर वाहनों के अलावा पैदल भी लोग दिखे। कुछ ऐसा ही हाल शहर के पुराने मोहल्लों का भी रहा। लॉक डाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के वाहनों को निकलने की अनुमति थी लेकिन इसकी जगह लोग बड़ी मात्रा में अपने वाहनों को लेकर निकलते रहे।
बड़ा चौराहा और गुरूदेव चौराहा पर सख्ती आयी नजर
लॉक डाउन का असर बड़ा चौराहा, गुरूदेव चौराहा समेत अन्य स्थानों पर नजर आया। यहां पर सुबह से ही पुलिस सक्रिय नजर आयी। यहां पर सड़क पर जो भी वाहन नजर आया, पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। जिन्हें आवश्यक कार्य से जाना था, उन्हें तो छूट प्रदान की गई लेकिन बाकी को वापस कर दिया गया। कई लोग तो आवश्यक कार्य से निकलने का बहाना भी बनाते नजर आए। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बावजूद लोगों ने लॉकडाउन को लेकर जिस तरह से गंभीरता नहीं दिखाई, उससे अब लोगों के रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
गुरूदेव चौराहा पर बस से यात्रियों का उतारा
गुरूदेव चौराहा पर पुलिस को यात्रियों से भरी रोडवेज बस भी दिखाई दी। पुलिस ने जब इसे रोका तो परिचालक कुलदीप सिंह ओर चालक रवींद्र सिंह ने बताया कि उनके पास उच्चाधिकारियों का आदेश आया कि बस को किदवईनगर डिपो लेकर आओ। डिपो आने के दौरान उन्होंने बस में सवारियां भी बैठा लीं। इस पर पुलिस ने चालक और परिचालक को हिदायत देकर छोड़ा और यात्रियों को नीचे उतार दिया।
साउथ सिटी में भी लापरवाही आयी नजर
वहीं, साउथ सिटी में भी लोगों की लापरवाही साफ तौर पर नजर आयी। यहां पर भी लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर नजर आये। मेडिकल स्टोर के अलावा सब्जी और फल की दुकानों में भी लोगों की भीड़ नजर आयी। सुबह रामादेवी सब्जीमंडी में भी खरीदारी करने आने वाले लोगों की भीड़ टूटी।
बाजारों से लेकर कचहरी में किया गया सैनिटाइज
उधर, कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर निगम की टीम सोमवार को सुबह से ही कई जगह पर सैनिटाइज करती रही। कचहरी, कलेक्ट्रेट के अलावा नवीन मार्केट बिरहाना रोड, मालरोड समेत कई जगहों पर सैनिटाइज का कार्य किया गया। मुस्लिम क्षेत्रों में भी पार्कों में सेनीटाइजेशन किया गया। इस दौरान लोगों से अपने घरों के अंदर रहने को कहा गया।