लॉक डाउन : कानपुर में आठ दिन बाद पहली बार नौ घंटे खुली थोक दुकानें

- सिर्फ फुटकर दुकानदार ही खरीद सकते हैं आवश्यक सामग्री



कानपुर । कोरोना वायरस को कमजोर करने के लिए जारी लॉकडाउन से आवश्यक सामग्री की फुटकर दुकानें तो निश्चित समय के लिए खुल जाती थी पर थोक दुकानों के लिए उतन समय पर्याप्त नहीं था। जिससे फुटकर दुकानों को सामान बराबर नहीं मिल पा रहा था और मांग बढ़ने पर कालाबाजारी का भी खेल शुरु हो चुका है।
इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने थोक दुकानों के खोलने का समय बढ़ाने का निर्देश दे दिया, बशर्ते सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो। प्रशासन के निर्देश पर आज आठ दिन बाद थोक दुकानें नौ घंटे के लिए खुली और फुटकर दुकानदारों को सामान मिलने लगा।
कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री ने 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया था, हालांकि कानपुर में एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लॉकडाउन जारी हो गया था। इससे एक पहले प्रधानमंत्री की अपील पर जनता कर्फ्यू रहा। ऐसे में आज नवां दिन है जब लोगों को खाद्य साहित आवश्यक सामग्रियों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में सुबह 11 बजे तक ही सभी आवश्यक सामग्री की दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसी समय जनता फुटकर दुकानों में पहुंचती है तो फुटकर दुकानदार थोक दुकानदार के पास सामान लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसका खामियाजा यह रहा कि मांग बढ़ने पर ऊंचे दामों पर सामान की बिक्री होने लगी और कालाबाजारी का भी खेल चालू हो गया।
इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बैठक कर निश्चित किया कि अब आवश्यक सामग्री की दुकानें सुबह 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक खुलेंगी। इन दुकानों पर फुटकर दुकानदार ही सामान ले सकता है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज सुबह 11 बजे से नौ घंटे के लिए आवश्यक सामग्री की थोक दुकानें खुल गयी और 11 बजे के बाद फुटकर दुकानदार सामान लेने पहुंचने लगे। बिरहाना रोड, घंटाघर आदि इलाकों की थोक दुकानों में फुटकर दुकानदारों की भीड़ बढ़ गयी, हालांकि यहां पर आम जनमानस को सामान नहीं दिया जा रहा है।
सब्जी मंडियों में जनता को रखा गया दूर
कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सब्जी मंडियों में जनता की रोक लगा दी गयी है। शहर की सभी सब्जी व फल मंडियों में फुटकर दुकानदारों को ही सामान मिल पा रहा है। जो आम जनमानस खरीददारी के लिए पहुंच भी गये तो उन्हे पुलिस खाली हाथ लौटा दिया। प्रशासन का मानना है कि जब केवल दुकानदार ही मंडियों में आएगा तो सोशल डिस्टेंसिंग का आसानी से पालन कराया जा सकता है।
वार्डवार मेडिकल स्टोर की सूची तैयार
शहर में वार्ड वार मेडिकल स्टोर की सूची तैयार की गई है। इसके जरिए फोन पर आर्डर लेकर दवाएं भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि ऐसी व्यवस्था से मेडिकल स्टोरों पर भी भीड़ नहीं लगेगी और लॉकडाउन के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सकेगी।