फतेहपुर। बिन्दकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत देवरी बुजुर्ग गांव के लेखपाल द्वारा दैवीय आपदा में सहायता प्राप्त करने के लिए किसान से खसरा बनाने के नाम पर मांगी जा रही रिश्वत का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी बिन्दकी को पत्र के जरिये रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को तत्काल निलम्बित करते हुए प्रति अधोहस्ताक्षरी को सांयकाल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
बताते चलें कि पिछले दिनों बिन्दकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण बड़ी संख्या में किसानों की फसल बर्बाद हो गयी थी। बर्बाद फसल का किसानों को मुआवजा दिलाये जाने के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित राजस्व कर्मियों को निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। उधर किसान भी मुआवजे का लाभ पाने के लिए अपने-अपने सम्बन्धित लेखपालों से खसरा बनाने की मांग कर रहे हैं। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव में दैवीय आपदा सहायता प्राप्त करने के लिए खसरा बनाने के लिए दो सौ रूपये लेते हुए लेखपाल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उप जिलाधिकारी बिन्दकी प्रहलाद सिंह को सम्बन्धित लेखपाल सुरेन्द्र कुमार तिवारी के विरूद्ध तत्काल निलम्बन की कार्रवाई करते हुए निलम्बन आदेश की प्रति अधोहस्ताक्षरी को आज ही सांयकाल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। लेखपाल पर जिलाधिकारी द्वारा की गयी निलम्बन की कार्रवाई से अन्य लेखपालों में दहशत व्याप्त हो गयी है। इस मामले पर जिलाधिकारी का कहना रहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र के किसानों की कमर टूट गयी है। ऐसे में मुआवजा का लाभ दिलाये जाने के नाम पर राजस्व कर्मियों द्वारा किसानों से अवैध वसूली व रिश्वत मांगने को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने सभी लेखपालों को निर्देशित किया है कि किसानों के जरूरी कागजात तत्काल बनाकर दें। यदि अवैध वसूली या रिश्वत मांगने जैसी शिकायतें प्राप्त हुयी तो सम्बन्धित लेखपाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलम्बित