लाल इमली मजदूरो ने सांसद से बकाया वेतन को लेकर ज्ञापन सौंपा

कानपुर,लाल इमली मजदूरो के 28 महीनों के बकाया वेतन की मांग को लेकर सासंद सत्य देव पचौरी के घर के बाहर सैकड़ों मजदूरो  आशीष पान्डेय के नेतृत्व में आमरण अनशन किया गया। आरोप लगाते हुए आशीष पांडे ने कहा कि यह सरकार संवेदनहीन है बातें तो बड़ी बड़ी करती है। सबका साथ सबका विकास लेकिन मजदूरों का विकास ही सरकार में नहीं हुआ है मजदूरों के हक का पैसा तक उसको नहीं दिया जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण लाल इमली मजदूरों का है जिनको 28 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। अपने वेतन की मांग को लेकर मजदूरों ने विधायक से लेकर संसद तक की चौखट पर माथा टेका है लेकिन किसी ने मजदूरों के दर्द को आज तक नहीं समझा जिसके लिए आज मजदूर मजबूर होने के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास के सामने आमरण अनशन के लिए बैठा है।