- डरने की नहीं है जरुरत, सावधानी बरतकर करें बचाव
कानपुर । चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के लोग भी खौफ में जी रहे हैं, लेकिन उन्हे डरने की जरुरत नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और चिकित्सकों व जनता के सहयोग से हम इसे काफी पीछे छोड़ चुके हैं। इसमें जो भी कुछ अभी बचा हुआ है उसे भी जागरुकता और सावधानियां के साथ निपटा जा सकता है। प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और जो भी व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित मिलता है उसका मुफ्त में इलाज किया जा रहा है। इस महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और इससे प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों के लिए भरण पोषण का जिम्मा सरकार उठाएगी। यह बातें गुरुवार को शहर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहीं।