कोरोना वायरस से दुकानों में बढ़ी मास्क की बिक्री, दहशत में शहरवासी


कानपुर । देशभर में जिस तरह से अचानक कोरोना वायरस ने दस्तक दी है उससे कहीं ना कहीं लोगों में अब साफ तौर पर दहशत का माहौल भी बना हुआ है। शहर में हर जगह लोगों में कोरोना को लेकर चर्चा की जा रही है तो वहीं इससे बचने के लिए मास्क खरीदे जा रहे हैं। मास्क को लेकर दुकानों में बिक्री बढ़ गयी है।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बीते दिनों एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। कानपुर में भी तीन संदिग्ध कोरोना के व्यक्ति पाए जाने के बाद इस वक्त वायरस से बचने के लिए मास्क की मांग लोगों मे ज्यादा बढ़ गई है। मेडिकल स्टोर पर मास्क धड़ल्ले से बिक रहे हैं और ग्राहक भी कोरोना और अन्य वायरसों से बचने के लिए मास्क का उपयोग कर रहे हैं। दुकानदारों की मानें तो पहले इतनी मास्क की खरीदारी कभी नहीं हुई जितनी इस वक्त हो रही है, क्योंकि इस वक्त जो देश में जो कोरोना वायरस का अटैक चल रहा है जिसको लेकर माल की भी काफी शॉर्टेज हो रही है और मास्क की मांग ग्राहकों की ज्यादा बढ़ गई है। इस वक्त बात की जाए तो मास्क की कीमत बढ़ गयी है और 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक में मास्क बिक रहे हैं। वहीं मास्क खरीदने आए लोगों दिवांश, सौरभ व विनीत अग्रवाल की माने तो अपने बचाव करने के लिए मास्क खरीदा है और वैसे भी जरूरी है, क्योंकि वाहन चलाते समय भी तमाम तरीके के वायरस शरीर मे प्रवेश करते है इसलिये मास्क खरीदा है कि इन चीजों से भी निजात मिल सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है और सभी अस्पतालों में मास्क भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पताल में डाक्टरों व स्टॉफ के साथ मरीजों को भी मास्क लगाना है।