कानपुर नगर। जनपद कानपुरके सभी माननीय नागरिको से जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव रखने के लिए जो भी निर्देश दिये गए है उसका पालन करें सोशल डिस्टेंस बनाकर रखते हुए अपने घरों पर रहे, लगातार अपने हाथों को साबुन से 20 मिनट तक धोए तथा सेनेटाइजर का भी प्रयोग करे। कोई रोड पर न निकले जैसे मा 0 प्रधानमंत्री जी ने कहा है , होम डिलीवरी के माध्यम से लोग घरों में सामान मंगवाए ,भीड़ इकट्ठा ना होने दें, सड़को पर न निकले इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।अपरिहार स्थिति में यदि निकले तो मास्क लगाकर निकले भीड़ से बचे यात्रा से बचे।जो लोग गाँव या और कही बाहर से आए है उनसे साथ अछूत का व्यवहार न करके उनके रुकने आदि की व्यवस्था स्कूलों,पंचायत भवन मिलन केंद्रों आदि में उनके रुकने की व्यवस्था गई है सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई है क्रम बाध्य तरीके से आशा और डॉक्टरों की टीम के माध्यम से सभी चेक कराकर उनकी रिपोर्ट ली जायेगी। आप लोग घबराए नहीं उनके साथ प्यार से पेश आएं। जो लोग फंस रह गए हैं कहीं निकल नहीं पाए हैं उन सभी लोगों के लिए कानपुर में धर्मशालाएं, विद्यालयों और चिन्हित स्थानों रैन बसेरों में उन सभी के रुकने भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। यदि कोई समस्या परेशानी आ रही है तो प्रशासन के टोल फ्री नंबर1800 180 5159 पर अपनी समस्या बता सकते हैं जिसके लिए 24 घंटे अपनी समस्या नोट करा सकते है । उन्होंने कहा कि जो भी लोग जिनको लग रहा है खांसी जुखाम बुखार हो उसको वही लाक डाउन करते हुए उसकी सूचना कंट्रोल रूम को करें गठित टीमों द्वारा उनसे सम्पर्क किया जायेगा।उस समय तक उनसे सोशल डिस्टेंसिग बनाकर रखे।
कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश का पालन करें - जिलाधिकारी