कोरोना वायरस को लेकर चलाये जाएं जागरुकता कार्यक्रम : मंडलायुक्त

कानपुर । देश में कई लोगों को कोराना वायरस अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी कर ले। कोरोना वायरस के बचाव के लिए लोगों में जन-जागरुकता लाये जाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जाये। इसके साथ ही होली के पर्व पर इस रोग में सतर्कता बरती जाये और उर्सला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिये व आवश्यक मास्क सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहना चाहिये। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में जिन किसानों के बैंक खाते व आईएफएससी कोड गलत मिले हैं उनको 15 मार्च 2020 तक प्रतिदिन जनपद स्तर पर कर्मचारियों को लगाकर ठीक कराकर फीडिंग करायें। यह बातें गुरुवार को मंडलायुक्त डा. सुधीर एम बोबेडे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।
मण्डलायुक्त के शिविर कार्यालय में मण्डलायुक्त सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मंडलायुक्त ने अवस्थापना एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कंचौसी कानपुर देहात में निर्माण किये जाने वाले सेतु के कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने हेतु अधीक्षण अभियन्ता इटावा, सिंचाई विभाग को एक सप्ताह में एनओसी जारी करने के निर्देश दिये। उन्हांने फर्रूखाबाद में भोलेपुर क्रासिंग पर आरओबी एवं सर्विस लेन बनाये जाने हेतु भूमि अधिग्रहण कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि कानपुर नगर जनपद में नमामि गंगे परियोजना डिस्ट्रिक योजना-1 के अर्न्तगत सीवरेज के कार्य को तीव्र गति के साथ गुणवत्तायुक्त कार्य कराया जाये। अगस्त 2020 तक प्रत्येक दशा में इसे पूर्ण कर लिया जाये। उन्हांने ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित विद्युत आपूर्ति कराये जाने के साथ कन्नौज जनपद में ग्रामों के ऊर्जीकरण करने के कार्य में प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामों का विद्युतीकरण कराये जाने के साथ विद्युत कनेक्शन भी दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्हांने अमृत योजना के अर्न्तगत नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में 33 लाख की लागत से सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के मल्टीपरपज सेन्टर का निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मण्डल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सम्बधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।