कोरोना से लड़ाई के लिए डॉक्टर ने खुद बनाया सेनेटाइजर, सात से आठ घण्टे करता है काम






कानपुर । कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का सिर्फ एक उपाय जब खुद को साफ करना और लगातर सेनेटाइज करना हो गया तो एक डॉक्टर में कुछ चीजों को मिलाकर एक सेनेटाइजर तैयार कर दिया जिसके इस्तेमाल के बाद वह लगभग सात घण्टे तक काम करता है। फिलहाल सामान की कमी होने के चलते यह कुछ मात्रा में ही बनकर कर तैयार हो पाया है। 

देश एक वैश्विक आपदा से जुझरहा है और इस वक़्त हर इंसान अपनी ओर से हर सम्भव मदद करने में प्रयास रत हैं। फिलहाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन किया है और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह भी दी है। इस महामारी से लड़ने का आसान तरीका यही है कि लोग घरों में रहें और खुद को सेनेटाइज करते रहें। यही कारण है कि लोगों ने खुद को सेनेटाइज करना भी शुरू कर दिया है। लोग बाहर निकलते वक्त भी  सेनेटाइजर को लेकर चल रहे हैं। अमूमन जो सेनेटाइजर आता है वह उसका उपयोग करने के बाद वह महज कुछ समय के लिए काम करता है। वहीं कानपुर में डॉ अजय वर्मा ने खुद से ही एक सेनेटोजर बनाया है जिसको उपयोग करने के बाद वह लगभग सात से आठ घण्टे तक कारगर रहता है। उन्होंने इसको घरों में साधारण रूप से मिल जाने वाले सेवलॉन, एन एस (सोडियम क्लोराइड ), आफ्टर सेविंग लोशन और स्प्रिट को मिलाकर बनाया है। उन्होंने बताया कि इसको लगाते ही हाथों में सेवलान कई एक पर्त बन जाती है जो कीटाणुओं से कई समय तक लड़ सकती है। साधारण जो सेनेटाइजर हम प्रयोग करते हैं वह कुछ समय तक ही काम करता है। इसका कोई साइडिफेक्ट नही होता है और इसको आसानी से घर पर भी तैयार किया जा सकता है। जब हमने उनसे पूछा कि इसको वह ज्यादा मात्रा में बनाकर लोगों तक भी पहुँचा सकते हैं तो उन्होंने कहा कि वो इस कार्य मे लगे हैं मार्केट में स्प्रिट की कमी है जिसके चलते वह इसको ज्यादा नही बना पाए हैं पर जितना बनाया है उसको लोगों तक पहुचाने का काम कर रहे हैं।