कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का शंखनाद और नगाड़ों की करतल ध्वनि से सम्मान






कानपुर । कोरोना से ग्राउंड जीरो पर लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री ने रविवार को घरों में घंटे, घड़ियाल और तालियां बजाने का जो आग्रह किया था वो आज भलीभूत पूरा हुआ। लोगों ने शाम होते ही जमकर तालियां और करतल आवाज में शंक नगाड़े बजाए।
कोरोना वायरस ने जिस तरह लोगों में अपना कहर बरपाया है और उससे हमारे पुलिस कर्मी, डॉक्टर एयर मीडिया लड़ाई लड़ रहे हैं। इसको लेकर देश के प्राधनमंत्री ने जनता से आग्रह किया था कि जिस दिन जनता कर्फ्यू रहेगा उस दिन सभी लोग हमारे इन योद्धाओं के सम्मान में घटें घड़ियाल और तालियों को बजाकर उनका स्वागत करेंगे।
इसी कड़ी में रविवार शाम होते ही कानपुर नगर और देहात जनपद के हर घर से सिर्फ शंखनाद, तालियां और घण्टे घड़ियालों की आवाज सुनाई दे रही थी। यह आवाज महज कुछ मिनटों तक नही सुनाई दी बल्कि लगभग एक घण्टे तक यह आवाज सुनाई देती रही। इस आवाज से हर उस योद्धा में ऊर्जा आ गई जो इस मुहिम में ग्राउंड ज़ीरो से लगा हुआ है।