कोरोना का खौफ : आनंदेश्वर मंदिर सहित सभी मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हॉल बंद


कानपुर । कोरोना वायरस जिस तरीके से दुनिया भर में जानलेवा साबित हो रहा है उससे कानपुर जनपद में भी दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और स्वास्थ्य विभाग बराबर संभावित रोगियों को आइसोलेशन वार्ड पर भर्ती करा है। यह ऐसा वायरस है जो एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है और इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक शहर के प्रमुख मंदिर, मल्टीप्लेक्स माल, सिनेमा घर, चिडियाघर और सार्वजनिक के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों को 22 मार्च तक बंद रखा जाएगा। जिससे लोग कम से कम एक-दूसरे के संपर्क में रहे और संक्रामक रोग से जनपद को बचाया जा सके।
सरकार द्वारा जारी हुई गाइडलाइंस के अनुसार इस कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए लोगो को जागरुक किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कानपुर का जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। खास तौर पर भीड़ भाड़ वाली जगहों को पूरी तरह से 22 मार्च तक बन्द करने के निर्देश जारी किये गये हैं। वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कानपुर के सभी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, तरणताल, व्यायामशाला, वाटर पार्क, जिम आदि 22 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है।
प्राणि उद्यान प्रशासन ने 23 मार्च तक चिडिय़ाघर बंद कर दिया है और आईआईटी प्रशासन ने छात्रों की छुट्टी कर दी है। आईआईटी में हर हाल में 19 नवंबर तक छात्रावास खाली करने का आदेश है। जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी एकल सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स छविगृह, क्लब, डिस्को, तरणताल, व्यायामशाला और वाटर पार्क को बंद करने के आदेश दिए। इस संबंध में सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स संचालकों समेत सभी संचालकों को आदेश पालन के निर्देश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।
आदेश का होने लगा असर
जिला प्रशासन के आदेशों का पालन कानपुर के जिम भी मंगलवार को करते हुए दिखाई दिए। जिम के बाहर दरवाजे पर नोटिस चस्पा दिखाई दिया तो वहीं जिम की मशीनें खाली दिखाई दी। फिटनेस एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुशील सिंह की माने तो कोरोना वायरस जिस तरह से देश मे इंट्री कर रहा है उसको देखते हुए कल रात ही जिला प्रशासन के आदेश हम सभी को मिले जिस पर हमारा जिम एसोसिएशन पूर्णतया जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है, और शहर के सभी जिम 22 मार्च तक बन्द रहेंगे। यह पहल हम सभी के कोरोना से बचाव और हित को देखते हुए किया गया है। शहर के प्रमुख शिव मंदिर आनंदेश्वर मंदिर के मीडिया प्रभारी अजय पुजारी ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर मंदिर को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
फाइट कोरोना के नाम से चलायी जा रही मुहिम
देशभर में फैले हुए कोरोना वायरस को लेकर कानपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सख्त रुख अख्तियार किया है। प्रशासन के आदेशों के चलते शहर में सार्वजनिक स्थानों को बन्द किया गया है। यही नहीं लोगों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कानपुर फाइट कोरोना के नाम से एक मुहिम भी चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत लोगों को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं चौराहों पर लगे आईटीएम सिस्टम में लगे स्पीकरों द्वारा शहरवासियों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने और इसके लक्षणों के विषय मे जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं लोगों की माने तो जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे, इस तरह के प्रयास को जितनी सरहाना की जाए उतनी कम है।
चिड़ियाघर में लगा नोटिस
चिड़ियाघर निदेशक सुनील चौधरी ने बताया कि प्राणि उद्यान में प्रतिदिन काफी संख्या में दर्शक आते हैं। शनिवार व रविवार को इनकी संख्या सबसे अधिक होती है। एहतियात के तौर पर इसे दर्शकों के लिए बंद किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन के आदेश पर चिडियाघर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। प्रशासन के आदेश के बाद ही जनता के लिए चिड़ियाघर को खोला जाएगा। वहीं आईआईटी के उपनिदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि पीएचडी व स्नातकोत्तर छात्रों को विशेष अवकाश दिया गया है। छात्रों के छात्रावास 19 मार्च तक खाली करा लिए जाएंगे।