कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री साईं मार्बल किदबईनगर मार्बल मार्केट कानपुर मे आज आम जनमानस के मध्य, क्षेत्रीय नन्हे-मुन्ने बच्चों को ऐतिहासिक पर्व होली के उपलक्ष्य में पिचकारी, हर्बल रंग, मुखौटा , खाने पीने का सामान आदि उपहारों को, संस्था के पदाधिकारी एवं व्यापारियों के द्वारा वितरित किया गया। किदवई नगर मार्बल मार्केट के वरिष्ठ व्यापारियों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया।पदाधिकारियों से होली पर्व की विशेषताओं से, उन वरिष्ठ व्यापारियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। संस्था के अध्यक्ष पवन गौड़ ने बताया होलिका दहन समाज में व्याप्त कुरीतियों दूर करने परिचायक है। प्रत्येक हिंदू पर्व अपनी एक विशेषता होती है। बचपन से हम सभी उन सभी विशेषताओं का लाभ लेते चले आ रहे हैं । हम सभी लोगों को भी आगे आने वाली युवा भविष्य रूपी पीढ़ियों को हिंदू पर्व की विशेषताओं से अवगत कराना चाहिए । तभी हमारी प्रथा क्रमबद्ध तरीके से सुनिश्चित रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आशोक शुक्ला, अनूप तिवारी , कमल उत्तम , पवन गौड़, अंकित अग्रवाल, शिवांशु गुप्ता, श्याम गौड़, दीपक गुप्ता, सौरभ गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
किदवई नगर में मार्बल व्यवसायियों ने बच्चों को बांटी पिचकारी रंग गुलाल