खनन में लगे ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया हंगामा




कानपुर ।  सचेंडी थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ने घर से निकले पांच वर्षीय मासूम को रौंद दिया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सचेंडी के भगवंतपुर गांव निवासी राहुल प्राइवेट नौकरी करते है। परिवार में पत्नी के साथ पांच वर्षीय बेटा आर्यन था। सोमवार को मासूम बेटा आर्यन लघुशंका आने पर घर के बाहर चला गया और कुछ दूरी पर जाकर लौट रहा था। जैसे ही बच्चा वापस लौट रहा था तभी अवैध मिट्टी खनन में लगा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पर जा रहे मासूम को रौंद दिया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके से चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। घटना देख क्षेत्रीय लोगों ने बच्चे के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। घटना से गुस्साएं लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को किसी तरह से शांत कराया। मृतक के परिजनों से बातचीत कर पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और कार्रवाई की बात कही। थानाध्यक्ष शेष नारायण पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर चालक की तलाश करते हुए कार्रवाई की जा रही है।