खाद्य विभाग ने की छापेमारी, लाखों का सामान किया सीज
- भाग खड़े हुए दूधिये, खोवा बाजार में भी भागे व्यापारी


कानपुर । होली के त्योहार को लेकर एक तरफ जहां मिलावटखोर खाद्य पदार्थों में गड़बड़ी कर मुनाफा कमाने में जुटे हुए हैं तो वही खाद्य विभाग भी अलर्ट है। गुरुवार को खाद्य विभाग की टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी की। कई दूधिये तो अपने डिब्बे छोड़कर भाग खड़े हुए तो वहीं टीम ने दुकानदारों का लाखों का सामान सीज कर दिया।
होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मिलावटी खाद्य सामग्रियों की रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी की कार्यवाई करते हुए नजर आ रही है। इसी क्रम में गुरुवार को खाद्य विभाग की एक टीम रावतपुर स्थित क्रासिंग के पास पहुंची तो वहां पर खड़े दूधिये भागने लगे और कई ने तो अपने डिब्बे भी छोड़ दिये। यह टीम यहां से सीधे बिल्हौर कस्बे पहुंची और तहसील स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्यवाई की। छापेमारी के दौरान दुकान से हल्दी, धनिया, मिर्च व अचार के कुल पांच नमूने संकलित कर उन्हें जांच के लिए भेजा। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के मसाले करीब 1 लाख 39 हज़ार की कीमत के मसालों की सीज की कार्यवाई की। साथ ही दुकानदारों को हिदायत भी दी कि आगे से दोबारा इस तरह की खाद्य सामग्री मिली तो कार्यवाई के लिए तैयार रहें। दूसरी टीम नौबस्ता, यशोदा नगर में छापेमारी की और कई दुकानों से करीब एक लाख रुपये से अधिक की खाद्य सामग्री को सीज किया। वहीं तीसरी टीम खोवा मंडी हटिया में छापेमारी कर सैंपल भरे। इस दौरान कई खोवा दुकानदार खोवा को छोड़कर भाग खड़े हुए। अभिहित अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने कहा कि इन दिनों लगातार टीमें छापेमारी कर सैंपल भर रही हैं और सैंपल फेल होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनपद में किसी भी सूरत पर मिलावटखोरों को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा और लोगों को त्योहार पर सही खाद्य सामग्री मिले यही विभाग का प्रयास है।