कानपुर। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कोरोना बीमारी से बचाव हेतु कानपुर न्यायालय परिसर को सेनीटाइज किए जाने और आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग किए जाने की मांग को लेकर जिला जज को संबोधित एक ज्ञापन इंचार्ज जिला जज कानपुर नगर रामेश चंद्र (प्रथम) विशेष न्यायाधीश एस०सी०एस०टी०एक्ट कानपुर नगर को दिया ।
इस मौके पर संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा की कचहरी परिसर में प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना रहता है किन्तु जिला प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर में कोरोना से बचाव हेतु उठाए गए कदम अपर्याप्त है। जिला प्रशासन कानपुर नगर /सी०एम०ओ ०कानपुर नगर तत्काल कचहरी परिसर को सैनिटाइज कराएं और परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग कराई जाए। ताकि हम अधिवक्ताओं सहित सभी का जीवन सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर प्रमुख रूप से पं० रवीन्द्र शर्मा, अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसो०,एस०के०सचान,राकेश तिवारी, मनोज द्विवेदी, नरेश त्रिपाठी, बसंत लाल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जी०एस०टी बार एसोसिएशन, शशिकांत पांडे, मो० तौहीद, राम जी उपाध्याय,रवीन्द्र द्विवेदी, के०के०बाजपेई, सियाराम पाल, शिवम अरोड़ा,प्रदीप श्रीवास्तव,अनूप सचान, के०के०यादव आदि मौजूद रहे।