कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से की भेंट

कानपुर,महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज काँग्रेस जनो के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी नगर आवास पहुंच कर एक ज्ञापन दिया जिसमें कोरोंना संदिग्धों के लिए कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल को अस्थाई आश्रय स्थल बनाने का प्रस्ताव दिया गया है।ज्ञापन में कहा गया है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी कोरोंना जैसी वैश्विक महामारी से जंग लड़ने और नगर वासियों को कोरोंना के प्रकोप से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में अपने सीमित संसाधनों से पहले ही प्रयासरत है। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी नगर में कोरोंना संक्रमितों, उनकी स्क्रीनिंग और आश्रय स्थलों को लेकर काफी चिंतित है! कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से  जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि मेस्टन रोड स्थित कॉंग्रेस मुख्यालय तिलक हाल, जिसकी स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पं0जवाहर लाल नेहरू एवं उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कर कमलों से द्वारा हुआ था।उसे निःशुल्क रूप से कोरोंना संदिग्धों के आइसोलेशन,स्क्रीनिंग,क्वांरंटीन एवं अस्थायी आश्रय स्थल हेतु देने का प्रस्ताव करती है।ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि तिलक हाल  में कारोंना संदिग्धों के लिये लगभग 100 बेड की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है! जिला प्रशासन को अस्थायी बायोमेट्रिक शौच व स्नानघर की व्यवस्था अपने स्तर से करनी होगी! कॉंग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के उक्त प्रस्ताव पर विचार कर सूचित करें।प्रतिनिधि मंडल में इकबाल अहमद, अशोक धानविक व के0के0तिवारी रहे।