—यात्रियों के हंगामे के चलते रेलवे प्रशासन में मचा हड़कम्प, डाक्टरों ने की जांच
कानपुर । दिल्ली से कानपुर आ रही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को एक यात्री को अचानक छींक आ गई, जिसके बाद कोच में सवार अन्य यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। यात्री को कोरोना वायरस से पीड़ित समझकर ट्रेन के भीतर जमकर हंगामा होने लगा। सूचना पर सेंट्रल स्टेशन के सीटीएम के निर्देश पर डाक्टरों की टीम ने जब संदिग्ध यात्री का चेकअप किया तो लक्षण न मिलने पर राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से कानपुर आ रही महाबोधि ट्रेन के कोच नंबर ए—टू में मोहम्मद अंसारी सफर कर रहे थे। अंसारी को ट्रेन के भीतर अचानक छींक आने लगी। इसको लेकर जब ट्रेन के अन्य यात्रियों ने उनसे पूछाताछ शुरू की। तब उन्होंने बताया कि वह सऊदी अरब से वापस अपने घर जा रहे हैं। इतना सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका पर कोच में सवार यात्रियों ने ट्रेन के भीतर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
रेल के गार्ड ने हंगामे की सूचना चलती गाड़ी से ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दी और ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो पहले से मौजूद उप यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद थे। डॉक्टरों ने यात्री मोहम्मद अंसारी का चेकअप किया,लेकिन जब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले तब सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद जाकर कोच में सवार अन्य यात्री की बैचेनी शांत हुई और गाड़ी को आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से कानपुर आ रही महाबोधि ट्रेन के कोच नंबर ए—टू में मोहम्मद अंसारी सफर कर रहे थे। अंसारी को ट्रेन के भीतर अचानक छींक आने लगी। इसको लेकर जब ट्रेन के अन्य यात्रियों ने उनसे पूछाताछ शुरू की। तब उन्होंने बताया कि वह सऊदी अरब से वापस अपने घर जा रहे हैं। इतना सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका पर कोच में सवार यात्रियों ने ट्रेन के भीतर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
रेल के गार्ड ने हंगामे की सूचना चलती गाड़ी से ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर दी और ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो पहले से मौजूद उप यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद थे। डॉक्टरों ने यात्री मोहम्मद अंसारी का चेकअप किया,लेकिन जब उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले तब सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद जाकर कोच में सवार अन्य यात्री की बैचेनी शांत हुई और गाड़ी को आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।