कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर 554 यात्रियों ने कैंसिल कराई टिकटें
कानपुर । कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने दो दिनों में चार लाख से अधिक की टिकटें कैंसिल कराते हुए यात्राएं न करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को साढ़े पांच सौ से अधिक यात्रियों ने अपने टिकटें निरस्त कराते हुए धनराशि वापस ली।
सेन्ट्रल स्टेशन के सीआरएस बनवारी लाल चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर रेलवे विभाग पूरी तरह से सतर्क है। चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यात्री भी जागरुक हैं और भारी संख्या में यात्रा करने के बजाए लोग अपना-अपना रिजर्वेशन टिकट निरस्त कराते हुए धनराशि वापस ले रहे हैं। दो दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी टिकटें कैंसिल कराई हैं। टिकटें कैंसिल करने व धनराशि लौटाने के लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए चार काउंटर बनाए गए हैं। गुरुवार को 2,05,695 लाख रुपये की टिकटें कैंसिल करते हुए यात्री को धनराशि लौटाई गइ थी।
शुक्रवार को सुबह की पॉली में 554 यात्रियों ने अपनी-अपनी यात्रा टिकटें कैंसिल कराई और 1,97,470 लाख रुपये की राशि उन्हें वापस की गई है। सीआरएस ने बताया कि रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते शनिवार को भी यात्री काफी संख्या में टिकटें कैंसिल करने पहुंच सकते हैं। उसको लेकर टिकट काउंटरों पर कर्मियों की व्यवस्था के साथ ही उन्हें यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।