कानपुर सीएमओ लखनऊ में सम्मानित





कानपुर । जनपद में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित परिवार कल्याण में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला का कार्य बेहतर रहा। जिसके चलते गुरुवार को उन्हे परिवार कल्याण विभाग ने लखनऊ में सम्मानित किया है। सीएओ ने कहा कि विभाग द्वारा सम्मानित होना गर्व की बात है और पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को इस कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर नगर के सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला को उनके अच्छे कार्यकाल व स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाने के चलते उन्हें उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। 

आपको बता दें कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित सम्मान समारोह में महानिदेशक स्वास्थ्य के द्वारा कानपुर नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया। महानिदेशक स्वास्थ्य ने सीएमओ डा. अशोक कुमार शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि आप इसी तरह से स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आगे से आगे बढ़-चढ़कर जागरुकता कार्यक्रम करते रहे और लोगों को अपनी हर समय ततपरता से सेवाएं देते रहें। वहीं सीएमओ अशोक शुक्ल ने कहा कि आज यह सम्मान पाकर बहुत खुशी हो रही है और इसी तरह आगे भी पूरी निस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के हित में कार्य किया जाएगा।