कानपुर 17 मार्च हिंदुस्तान में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगो में संक्रमण के फैलाव/बचाव को ध्यान में रखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी के भीड़भाड़ वाली जगहो व समारोहों सेमिनारों से परहेज़ करने की गुज़ारिश के कारण एम०एन०के० फांउडेशन के तत्वावधान में कानपुर नगर में 2020 की प्रथम डिजिटल हज ट्रेनिंग 21 मार्च 2020 मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइंस मे आयोजित होने वाले प्रोग्राम को रद्द कर दिया है यह जानकारी एम०एन०के० फांउडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान और मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दी और कहा कि फिलहाल डिजिटल हज ट्रेनिंग का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है। प्रोग्राम के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी।
कानपुर की डिजिटल हज ट्रेनिंग रद्द