ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे दुकानदार कर रहे लॉक डाउन का उल्लंघन

कानपुर । रात 12 बजे देश लॉक डाउन होने के बाद भी इस लॉक डाउन का असर इन दुकानदारों को शायद नही है जहां लॉक डाउन में भीड़ को देखते हुए ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे ग्राहकों से मनचाही दामो में सामग्रियां देते नजर आ रहे है। तो वही प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर 11 बजे के बाद भी आधा शटर गिराकर बिक्री करने में जुटे हुए है। और प्रशासन अब तक इस मामले में कोई भी सख्त कदम नही उठा सका है। देश हित के लिए किया गया लॉक डाउन का इन दुकानदारों को बिल्कुल भी परवाह नही है ,जहां प्रशासन के आदेश पर 25 मार्च यानी बुधवार को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के लिए दुकाने खोलने के आदेश दिए गए थे तो वही विजय नगर स्थित दुकानदारों को इसके विपरीत लॉक डाउन नियमो का उल्लंघन करते हुए आधा शटर गिराकर 11 बजे के बाद भी ग्राहकों को सामग्री देते नजर आए तो वही जनता की भीड़ को देखते हुए इन दुकानदारों ने पूरा पैसा ग्राहकों से वसूल किया। जहां खाद्य सामग्रियों के दाम में धड़ल्ले से इजाफा देखा जा रहा है। कुछ दुकानदार 11 बजे के बाद भी लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए तो वही खास बात यह रही कि देश लॉक डाउन होने के बाद दुकानदारों ने अपने आप से ही खाद्य सामग्रियों के दाम अचानक बढ़ा दिए जिसमें आटा जो 26 रुपये वाला था वह 36 रुपये बेचा जा रहा है ,शक्कर वाली 44 में ,अरहर की दाल 80 वाली 100 से लेकर 120 रुपये तक बेची जा रही है। दुकानदार 11 बजे के बाद आधा शटर खोलकर ग्राहकों को मुनाफाखोरी कमा रहे हैं। अगर इन सभी पर प्रशासन द्वारा लगाम नही लगाई गई तो क्या आमजनता खाएगी और आगे क्या खरीदेगी ।  यह सुबह 4 से 11 का समय आज तक ही था । नए नियम के बाद यानी 26 मार्च से शासन के निर्देशानुसार आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए होम डिलीवरी को बढ़ावा दिया जाएगा जिसमें कानपुर नगर से सेंटर का कंट्रोल रूम नगर निगम मोतीझील में स्थापित किया गया है।