कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनी खुली नालियों को ढका जाए तथा परिसर की लगातार सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लटकते बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए तथा बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कलेक्ट्रेट के पार्क में बनाए जाने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम यहां बन जाने से कलेक्ट्रेट बिल्डिंग व प्रांगण का पानी संरक्षित हो सकेगा। तत्पश्चात उन्होंने सदर तहसील का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां तहसील के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान बाहर ना लगाएं जिससे अवस्था हो स्वयं संज्ञान लेते हुए दुकान अंदर ही लगाए इसकी जिम्मेदारी उन्ही की है इसको दृष्टिगत रखते हुए अपनी दुकान का सामान अंदर ही रखें साथ ही सफाई का विशेष ध्यान भी रखें। उन्होंने तहसील सदर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बिल्डिंग में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा शेष खाली पड़े रिकार्ड रूम में अन्य रिकार्डों को भी यहां शिफ्ट कराने के निर्देश दिये ।
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया