जिलाधिकारी ने अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया





कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसके तहत सबसे पहले जिलाधिकारी महाराजपुर गोवंश केंद्र पहुंचे जहां पर गहरी खाई बनाई गई थी जिसको देखते हुए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त अस्थाई गौवंश केंद्रों में  दोनो तरफ खाई बनाई जाए बीच मे बड़े पेड़ लगाए जाए ताकि छाव बनी रहे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यहां पशुओं की संख्या पूछी तो 70 पशु वर्तमान समय मे होने की बात बताई गई। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारे पानी की कोई समस्या न रहने पाए यह सुनिश्चित किया जाये । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओ को हरा चारा मिलता रहे इसके लिए सरपत घास उगाई जाए जिसे 100 बार तक काटा जा सकता है ,जो उपयुक्त रहेगा।उन्होंने पूरे गोवंश केंद्र का निरीक्षण किया। ततपश्चात जिलाधिकारी सरसौल अस्थाई गोवंश केंद्र पहुचे जहां पर बने पशुओं की चरही  बहुत की खराब गुणवत्ता की बनाई गई थी  जिसको देखते हुए उन्होंने  कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि  बहुत ही खराब स्थिति कि चरही बनाई गई है ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी ऐसी चरही कही बनती है क्या ? उन्होंने ने इसे दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चारे काटने की मशीन को भी चलाया । उन्होंने निर्देशित  करते हुए कहा कि समस्त गोवंश संरक्षण केंद्रों में वृहद वृक्षारोपण कराया जाए जिसको संरक्षित करने के लिए बबूल के कांटो से उसका ट्री गार्ड बनाया जाए ताकि वह सुरक्षित रह सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ,जिला पशु चिकित्सा अधिकारी  उपस्थित रहे।