जिलाधिकारी कानपुर ने गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दे की प्रार्थना

-मां गंगा की गोद में आस्था की डुबकी लगाकर जनपद वासियों के लिए वायरस से बचाव की मांगी दुआ


कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से देश व जनपद की जनता के बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी दिनकृरात लगे हुए हैं। सोमवार को उन्होंने देश व नगर वासियों के लिए इस संकट से उबारने के लिए गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने सूर्य को अर्घ्य देकर मुसीबत में फंसी जनता की सुरक्षा व वायरस का खतरा जल्द खत्म हो, इसको लेकर प्रार्थना की।
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी जानलेवा वायरस को लेकर शहर की जनता के साथ गैर प्रांतों से आ रहे लोगों की हर संभव मद्द कर रहे हैं। रविवार को जहां उन्होंने दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों से शहर आए हजारों लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई तो वहीं उनके गंतव्य तक जाने के लिए खुद रोडवेज बस अड्डे झकरकटी पहुंचकर निःशुल्क व्यवस्था कराई। स्वास्थ विभाग की टीम के साथ शहर आए लोगों की जांच कराने के साथ ही सभी सरकारी विभागों के अफसर व कर्मियों की मॉनीटरिंग करना। इन सभी दायित्वों को कानपुर जिलाधिकारी बखूबी निभा रहे हैं।
इस संकट को टालने के लिए सोमवार को वह मां गंगा की शरण में पहुंचे। मां गंगा की गोद में पहुंचकर जिलाधिकारी ने स्नान कर करोना वायरस से जनपद वासियों को स्वास्थ्य रहने व बचाव के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मां गंगा के पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की प्रार्थना भी की। इस दौरान शहर वासियों व बाहर से आ रहे लोगों से उन्होंने सोशल डिस्टेंस व अपने घरों में रहने की अपील का पालन करने की बात कही।