जौहर एसोसिएशन ने गरीब असहाय बच्चों के साथ मनाई होली 




कानपुर :- एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन की ओर से रंगों के पर्व सद्भावना के संग कार्यक्रम के अन्तर्गत घंटाघर, अफीमकोठी स्थित राखी मंडी, विजयनगर गंदा नाला की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले असहाय गरीब बच्चों के साथ होली पर्व मनाने पहुंचे जौहर एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की ओर से गुझिया, मिठाई, पापड़, बिस्कुट, वितरण करने के साथ ही रंग गुलाल लगाकर बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी। । 

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि अनाथालय, वृध्दाआश्रम जैसी जगह पर तो लोग पहुंचते हैं मगर इन असहायों की ओर कोई ध्यान नही देता इसी लिए जौहर एसोसिएशन ईद, दिपावली, होली जैसे पर्वों पर इनके चेहरे खिलाने के लिए ऐसे स्थानों पर पहुंचती हैं । हाशमी ने बताया कि यह मेरा संकल्प था कि इस होली के अवसर पर असहायों अनाथ बच्चों और विधवाओं के चेहरों पर गुलाल और रंगों की खुशियां नही मिलती तब तक त्योहारों का महत्व पूर्ण नही होता। 

अल्लाह की मखलूक के चेहरों पर मुस्कान लाना बहुत बड़ा सवाब है, पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.की सुन्नत भी है इंसानियत के लिए जज़्बा रखना मेरे नबी ने सारी जिन्दगी मानवता और इंसानियत का संदेश दिया आज हम उनके मार्गो का अनुशरण करने का प्रयास जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी कर रहे हैं। 

खुशियों पर हर व्यक्ति का हक है चाहे वह अमीर हो या गरीब, हर व्यक्ति तक उनके हिस्से की खुशियां पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।

आज हयात ज़फ़र हाशमी, अबुल हसन,मोहम्मद शारिक मंत्री,मोहम्मद ईशान,फैज़ बेग,डॉ मोहम्मद शकील, अशफाक शेख, उवैस मारुफ आदि मौजूद रहे ।