जौहर एसोसिएशन का 13 वां स्थापना दिवस स्थगित
कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने पदाधिकारियों के साथ प्रेमनगर में बैठक कर कहा कि देश कोरोना जैसी गम्भीर महामारी से जूझ रहा है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम सब एक जिम्मेदार भारतीय होने का सबूत दें और जानकारों द्वारा दिये जा रही जानकारी एंव सुझाव का अनुपालन करें और लोगों को जागरूक करें।

हाशमी ने बताया कि प्रति वर्ष संस्था अपना स्थापना दिवस समारोह उच्च स्तर आयोजित करती है जिसमे समाज के लिए उत्तम कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जौहर एवार्ड से सम्मानित भी किया जाता है इस वर्ष उक्त कार्यक्रम 29 मार्च को आयोजित होना था जिसको कोरोना महामारी के चलते आज स्थागित किया जाता है।बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से हाशमी ने अपील की है कि आप सब अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाओ के लिए लोगों को जागरूक करें यदि आवश्यकता पड़े तो माक्स व सेनिटाइज़र का वितरण भी करें।बैठक में सर्व श्री हयात ज़फर हाशमी के अलावा, जावेद मोहम्मद खान, रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद इलियास गोपी, डॉ 0 एफ आलम, डॉ फरोग आलम, मोहम्मद शारिक मंत्री, अरसालान अहमद, नदीम सिद्दीकी, शहनवाज अन्सारी, मोहम्मद ईशान, सैफी अन्सारी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, अब्दुल समद, हामिद अंसारी, मोहम्मद कुमैल अन्सारी आदि थे!